पंचायत बिरसिंहपुर पाली में रह रहे वन्यजीवों पर संकट मंडरा रहा है, जिसका कारण है तेज़ विस्फोट। और यही नही बल्कि ग्रामीणों के घर, शौचालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, व स्कूल जैसी बिल्डिंगों में भी दरारें आ रही है।
नदी और कुएं भी अब सूखने लगें हैं। ग्रामीणों का कहना है की कुछ लोग अवैध रूप से पहाड़ों को खोद रहें हैं जिसके कारण पर्यावरण नियमों का उलंघन हो रहा है।
ग्रामीणों द्वारा इस समस्या पर आधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन कोई भी कारवाई अब तक नही हुई है। सूचना प्रदान करने पर भी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण की टीमों द्वारा कोई कारवाई नही ली जाती है|
यह विसोफ्टक की आवाजें अक्सर सुबह 4 से 6 बजे के बीच में आतीं हैं जिस कारण प्रधानमंत्री सड़क में चलने वाली गाड़ियों को पहले ही रोक लिया जाता है। उग्र ग्रामीणों का कहना है की इस मुसीबत के चलते घर व पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंच रहा है।