भुरसी नदी जो की गोहपारू जयसिंहनगर के बीच में पड़ती है उसका स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नज़र पड़ता है। इसका कारण है खनन कारोबारियों का हैवी मशीन से रेंज निकालने की प्रक्रिया। इस कारणवश नदी का बहाव रुकने के साथ साथ नदी दो हिस्से में बंट चुकी है और नदी की दिशा भी बदल चुकी है।
और बात सिर्फ इतनी ही नही है बल्कि कारोबारी पिछले कई दिनों से नदी के भीतर जेसीबी उतार रहें हैं जिस कारण नदी में गहरी खाई बन गई है। जब लोगों ने इस बात पर आवाज उठानी चाही तब ठेकेदार के गुण्डो ने धमकाकर मामले को दबा दिया था। ग्रामीणों ने बताया की रात के समय यह माफिया और चौकन्ने हो जाते हैं।
खनन की रफ्तार भी रात में काफी तेज़ी से होती है। इस केस पर लम्बे समय के बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन की टीम जगह पर पहुंची और कारवाई शुरू कर दी। स्थिति देख कर खनिज विभाग खुद चौंक गए।
कारवाई के बाद 3 मशीनों को जब्त कर लिया गया है जिसमे की एक जेसीबी और 2 पोकलेन मौजूद थे। तीनों वाहनों को कलेक्टर द्वारा थाने ले जाने के आदेश दिए गए हैं।