अनूपपुर में कोतमा नगरपालिका की सड़को का हाल कितना बुरा है इस खबर सें हमने आपको पहले भी रूबरू कराया था |15 सितंबर को नगर पालिका परिषद कोतमा के द्वारा सिटी इंटरप्राइजेज कोतमा को नोटिस जारी की गई है कि उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में बनाई गई सीसी सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है।
इसलिए जहाँ भी सड़क में खराबी है उसकीे मरम्मत बिना किसी देरी के की जाए। इसी तरह एक अन्य ठेकेदार मोहन पोद्दार को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्हें भी वार्ड क्रमांक 5-6 में बनाई गई सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है।
सड़क पर हो रहे गड्ढो में बारिश का पानी भर जाता है जिससे लोगो के वाहन उनमे फँस जाते है | नगर के अंदर की सड़कों की दुर्दशा के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी जिसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ था।
पर जब नगर पालिका की अधिकारी को इस मामले की खबर मीडिया द्वारा मिली तब उन्होंने निर्माणकर्ता ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए तुरंत ही सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया। साथ ही सड़क की मरम्मत न किए जाने पर अमानत राशि से कटौती किए जाने की चेतावनी भी दी |
नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा ने कहा की ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया गया है| उन्हें सडको की मरम्मत के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है | उनका कहना ये भी है की कांग्रेस बेकार मामलो को ज़्यादा महत्व दे रही है जबकि 4 वर्ष से ज़्यादा हो गए है पर उन्हें अब तक नगर की विकास की ज़रा भी चिंता नहीं हुई |
तो अब नगर के अंदर कराए गए निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायत को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि नगर पालिका के द्वारा ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जायगा। तालाब के सौन्दर्गीकरण के मामले में भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है। वहीं नगर पालिका के इंजीनियर द्वारा सभी कार्यों का एक बार फिर सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसमें नगर पालिका ने स्वयं ही माना है कि सड़कें खराब हुई है।
आशा है की अच्छी और पक्की सडको के निर्माण को तरसते हुए नगर के वासियो को आख़िरकार राहत मिलेगी |और उम्मीद है की ये कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जयगा|