ब्यौहारी कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रॉबिन जैन को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संगठन का धरना प्रदर्शन जारी है। तहसीलदार रॉबिन जैन पर अधिवक्ता संगठन द्वारा 27 अगस्त को संगठन के एक सदस्य गया प्रसाद तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया गया है|
तहसीलदार रॉबिन जैन से क्रोधित अधिवक्ता संगठन ने प्रस्ताव जारी कर तहसीलदार को 7 दिन के अन्दर स्थानांतरित किए जाने का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था | जिसपे कोई कार्यवाही न होने पर क्रोधित अधिवक्ता संगठन ने सभी सदस्यों को लेकर 14 सितंबर को एसडीएम व कलेक्टर को धरना प्रदर्शन की सुचना दी जिसके बाद 16 सितंबर से अधिवक्ता संगठन ने तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया हुआ है |
वहीं दूसरी ओर तहसीलदार रॉबिन जैन का कहना है कि अधिवक्ता द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने कलेक्टर को दी थीे साथ ही उनका ये भी कहना है की अधिवक्ता उन पर दबाव बना कर काम करवाना चाहते हैं जो कि संभव नही है।
अब दोनों में से कौन सही है और कौन गलत है, ये कह पाना मुश्किल है| उम्मीद है जिले के एसडीएम व कलेक्टर जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और पता चलेगा की आखिर ये पूरा मामला कहा से शुरू हुआ, और उम्मीद है की अधिवक्ता संगठन द्वारा जारी ये धरना प्रदर्शन भी जल्द ही बंद किया जायगा|