उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में चरवाहे पर एक बाघ ने हमला कर दिया। घटना बरबसपुर गांव के जंगल की है जहां 61 वर्षीय सुधवा नामक चरवाहा बकरी चराने गया हुआ था जिस पर बाघ ने हमला कर दिया। चरवाहा तखतपुर का निवासी बताया जा रहा है।
वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अनिल चोपड़ा ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन के बरबसपुर बीट में मंगलवार की शाम को यह हादसा हुआ। सुधवा नाम का यह चरवाहा कंपार्टमेंट नंबर 689 में बकरी चरा रहा था तभी झाड़ियों के पीछे से बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
बाघ के हमले से वृद्ध चरवाहा जमीन पर गिर गया लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। बाघ ने दोबारा हमला नहीं किया और लौट गया।
चरवाहे के शरीर पर बाघ के नाखूनों के निशान पाए गए हैं। उसका अस्पताल में इलाज किया गया और वापस घर भेज दिया गया। बांधवगढ़ पार्क के बफर जोन से यह ग्रामीण इलाके लगे हुए हैं जहां बाघों का मूवमेंट अक्सर देखा जाता है।
इसी कारण अक्सर लोग यहां बाघों के हमले का शिकार हो जाते हैं। इस मामले के बाद वन विभाग ने इस बीट में गश्त को बढ़ा दिया है और ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी है।