धनपुरी नंबर 3 केंद्रीय विद्यालय में वाटर एटीएम लगाया गाय था जो की एसईसीएल सोहागपुर एरिया में जमा जल प्रदाय योजना के अंतर्गत बनाया गया था लेकिन अब यहां अब पानी मिलना बंद हो गया हैं। लोगों द्वारा इसका फायदा केवल कुछ माह ही उठाया गया। 18 लाख़ की लागत से एसईसीएल के निर्देश पर सोहागपुर एरिया प्रबंधन द्वारा ये वाटर एटीएम को स्थापित किया गया था। इस्तेमाल के 6 – 7 महीने बाद ही वाटर एटीएम बंद पड़ गया।
प्रशासन की इस पर कोई टिप्पणी निकल करके नही आई है। न कोई कारण सामने निकल करके आया है। 6 से 7 महीने पूर्व इस वाटर एटीएम में 1 रुपे का सिला डालने पर आरओ का 1 लीटर पानी और 5 रुपे के सीके में 20 लीटर पानी प्राप्त हुआ करता था। इसका उपयोग प्रतिदिन रेल्व कॉलोनी, फिल्टर प्लांट कॉलोनी, धनपुरी नंबर 3, अमलाई, चीप हाउस, शास्कय स्कूल, सेंट्रल स्कूल, और भी हजारों लोग किया करते थे।
अब हजारों की तादाद में लोग यहां से वहां आरओ के पानी की तलाश में भटक रहे हैं। लोगों द्वारा जल्दी इस मशीन को उपलब्ध कराने की मांग जताई गई है।
उम्मीद यही होगी की जल्द से जल्द इस और प्रशासन ध्यान दे कर, लोगों के लिए बनाई गई इस सुविधा को उनसे मुहैया करवाए।