सोमवार को मध्य प्रदेश में दाखिल हुए यह हाथियों के दल ने ग्रामीण क्षेत्रमें केहर मचाया हुआ है। जिस कारण अब लोग डरे सहमे हैं। हाथियों के यह समूह ने पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों के घरों और फसलों को भारी मात्रा में नुक्सन पहुंचाया है।
बुधवार की शाम 6 बजे हाथियों का यह समूह, डुमरकछार बेगाना में सारी रात उत्पात मचाता रहा। जिस कारण किसानों के घरों और फैसलों को क्षति पहुंची है। जिसके बाद वन विभाग ने पूरे गांव को खाली करवा दिया और पक्के मकानों व स्कूल की छतों तक ग्रामीणों को पहुंचाया।
इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रखे हुए हैं, व पूरी रात मशाल जलाए और पटाखे फोड़कर हाथियों के दल को गांव से भगाने का प्रयास भी किया जा रहा है। 30 सितंबर को करीब 4 बजे ये हाथियों का दल महानीम के जंगल में वापस चला गया।
इसपर रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा परिवेश सिंह ने कहा की उनके द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और हाथियों के यह दल पर नजर भी बनाई हुई है।