नवरात्रों का यह त्योहार जब लोगों में भरपूर उल्लास होता है, जहां भक्ति भाव का आलम पूरी ओर छा जाता है ऐसा ही कुछ नज़ारा कोयलांचल क्षेत्र में देखा जा रहा है जहां मंदिरों में सबेरे 5 बजे से ही भक्तों की हल चल का ठिकाना नही रहता, भक्तों की भीड़ जल चढ़ाने के लिए सबेरे 5 बजे से लेकर के देर रात तक देखी जाती है। नगर की सुप्रसिद्ध देवी मां ज्वालामुखी मंदिर, खेर माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्तजनों के उठने बैठने की सुविधा भी बनाई गई है साथ ही में सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है।
यह हाल केवल कोयलांचल क्षेत्र का ही नही है बल्कि धनपुरी नगर में भी इसी प्रकार भक्तों के अंदर श्रद्धा भाव देखते ही बन रहा है। जिस प्रकार भक्तजनों द्वारा नौ दिन श्रद्धा से उपासना की जाती है उससे पूरा नगर ही माता की जय जय कार में गूंजने लगता है। लोग माता की भक्ति भाव में पूरे तरीके से डूबे रहते हैं। जिस कारण भक्तों में एक नया उत्साह भी देखा जाता है।
सुप्रसिद्ध मां ज्वालामुखी मंदिर में 13 अक्टूबर को अष्टमी मनाई जाएगी, जिस दिन माता को फूल माला से सजाया जाएगा।