ठंड में पड़ने वाले कोहरे के कारण हर साल रेलवे विभाग द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। इस वर्ष भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक घना कोहरा रहने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन की एक ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निश्चित तिथियों में रद्द रहेगी।
ट्रैन क्रमांक 05159 छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन 1,3,5,8,10 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 व 30 दिसंबर को रद्द रहेगी इसके अलावा यह ट्रेन 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 जनवरी को भी रद्द रहेगी। इसी मार्ग पर दूसरी दिशा से चलने वाली यही ट्रेन, पिछली ट्रेन के अगले क्रमांगत दिनों के लिए रद्द रहेगी। छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन को रद्द किए जाने के बारे में पीआरएस में भी जानकारी दे दी गई है।
लेकिन इसके साथ ही रेलवे विभाग द्वारा एक अच्छी खबर भी साझा की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन संख्या 08203 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग से छूटने वाली ट्रेन में यह सुविधा 12 अक्टूबर से और कानपुर से छूटने वाली ट्रेन में 13 अक्टूबर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे के इस कदम से इस ट्रेन द्वारा सफर करने वाले लोग निश्चित रूप से लाभान्वित हो सकेंगे।