मंगलवार को जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों, विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण उपसंचालक, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राधा सोलंकी द्वारा किया गया। और विभाग स्तर पर हो रहे क्रियाकलापों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान परियोजना सोहागपुर में आंगनबाड़ी केंद्र कुदरी के भीतर कन्या भोजन करवाया जा रहा था।
परियोजना अधिकारी ने आगे कहा कि संवेदना अभियान के तहत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में नवरात्रि के उपलक्ष में कन्या भोज का आयोजन किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के अमिलेखों एवं सेवाओं को भी पूछा जांचा गया। वार्ड क्रमांक 37 पुरानी बस्ती का भी इसी प्रकार निरीक्षण किया गया जहां उदिता योजना के तहत किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन निर्माण का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया। इन्ही के साथ पोषण वाटिका, जिले में संचालित संस्था शिवालय शिशु गृह तथा वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।
महिला एवं बाल विकास श्रीमती सोलंकी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों कि तारीफ की गई और कुपोषण दूर करने की दिशा में किए गए काम पर संतोष व्यक्त किया। बाल विकास मंत्री के साथ साथ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी निरीक्षण के वक्त मौजूद रहे