जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा को नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या उन्मूलन, घरेलू हिंसा, विवाद विहीन ग्राम योजना, किशोर शिक्षा एवं और भी कई समस्याएं, आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर ग्राम कुबरा, जयसिंहनगर जिला शहडोल में आयोजित किया गया था।
यह जागरूकता शिविर प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ साथ अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या उन्मूलन, घरेलू हिंसा, विवाद विहीन ग्राम योजना, किशोर शिक्षा एवं मध्यस्थता जागरूकता के संबंध में कानूनी जानकारी प्रदान की।
जानकारी देते समय अलग अलग समस्याओं के चलते अलग अलग योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
ऐसा कार्यक्रम अहम बन जाता है हर ज़िले में होना क्योंकि इसके चलते लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा सकता है और यदि लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है तो इन योजनाओं की जानकारी होने से आगे की कारवाही उनके द्वारा आवश्यक रूप से की जा सकती है।
राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग, जनपद पंचायत विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ विभाग, रोजगार सहायक विभाग, ग्राम के सरपंच एवं सचिव, पशु पालन विभाग और भी कई अन्य विभाग आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित थे।