बीते दिनों शहडोल के व्यौहारी में नामदेव परिवार के साथ रियाज सिद्दीकी नाम के ठग द्वारा ठगी और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। लगातार शिकायतों के बाद रियाज सिद्दीकी जो राजा ठाकुर के रूप में परिवार को ठग रहा था, इसके साथ ही नामदेव परिवार की दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
लेकिन अब परिवार के सदस्य विकास नामदेव के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के कारण दोनों महिला आरोपियों को छोड़ दिया है। जबकि एफआईआर में महिला आरोपियों पर भी लगभग समान चार्जेस लगाए गए थे।
वोकल न्यूज़ शहडोल से हुई बात में विकास नामदेव और राहुल रामदेव ने बताया कि इससे पहले भी कुछ राजनेता उनके परिवार के साथ किसी जमीन विवाद को लेकर दबाव बनाते रहे हैं। वहीं मामले में लव जिहाद का भी एंगल देखा जा रहा है। केस में एक के बाद एक दूसरी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं।
परिवार सदस्य विकास और राहुल की मांग है कि जल्द से जल्द परिवार की दोनों महिला सदस्य जिन्होंने रियाज सिद्दीकी का कथित धोखाधड़ी और हत्या में सहयोग दिया था उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले में आगे किस तरह जांच और कार्यवाही की जाती है इसका इंतजार है।