पीएम स्व निधि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिन्होंने पहले ही शासन द्वारा रोजगार संचालन के लिए बैंक से दिए गए 10 हज़ार के लोन को समय पर चुका दिया है, अब उन्हें पहले प्राप्त हुई लोन की राशि से दोगुना राशि यानि कि 20 हज़ार के लोन की राशि दी जायगी। इसके लिए जिले में से लगभग 274 से अधिक हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 55 हितग्राहियों को लोन का लाभ दिया गया है।
सड़क किनारे छोटा- मोटा व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह लोन बहुत उपयोगी साबित हुआ था , उन्हें बिना ब्याज 10 हजार का लोन दिया गया था, इसमें यह भी नियम था कि इसे जमा करने पर दूसरे साल 20 हजार की पात्रता हासिल हो जाएगी। ज्यादातर लोगों ने इस लोन को हर महीने की किस्तों में चुका दिया है और अब इन्हे नियम के तहत दोगुनी लोन राशि प्रदान की जायगी।
सिटी मैनेजर डे-एनयूएलएम अनूपपुर राजन श्रीवास्तव के अनुसार पीएम स्व निधि योजना के शुरूआती दौर में पिछले साल जिले को करीब 3513 प्रकरणों का लक्ष्य मिला था। जिसमें 2332 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया था। वहीं इस साल 3223 का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें 848 हितग्राहियों को लोन का लाभ दिया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के 9 शहरी स्थानीय निकायों में 3 नवीन नगरीय निकाय का गठन हुआ है। जिसमें बनगवां, डूमरकछार, और डोला हैं। इन तीनों निकायों का पूर्ण गठन नहीं होने के कारण साल 2020-21 के दौरान शुरू हुए पीएम-स्वनिधि योजना का लाभ यहां के हितग्राहियों को नहीं दिया गया, जिस कारण अब तीनों निकायों के लिए लक्ष्य निश्चित कर आवेदन मंगवाए गए है।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण साल 2021-22 में सिर्फ 848 हितग्राहियों को ही लोन का लाभ दिया गया है, और अगर अप्रैल और मई के महीने में लॉकडाउन की स्थति नहीं होती तो ज़्यादा आवेदकों के आवेदन आने के साथ स्वीकृति और लोन दोनों का ही लाभ बाकी बचे हितग्राहियों को मिल पाता।
अब उम्मीद है कि लक्ष्य के अनुसार बचे हुए बाकी हितग्राहियों को भी इस परियोजना का जल्द से जल्द लाभ मिल सके।