हर वर्ष 15 नवंबर को विरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शहडोल संभाग के संभागायुक्त, शहडोल जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 नवंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिले की आदिवासी संस्कृति, कला को प्रोत्साहन देने के लिए स्थानीय कलाकारों को भोपाल के जंबूरी मैदान में भेजें।
मुख्यमंत्री ने संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्थानीय कलाकारों के आने जाने रुकने, खाने पीने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
जानकारी है कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि इस कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना के हितग्राही भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री उनसे बात करेंगे।
इस कार्यक्रम की थीम वोकल फॉर लोकल रखी गई है और 15 नवंबर को इस कार्यक्रम का हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रसारण किया जाएगा। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में संभाग आयुक्त राजीव शर्मा सहित जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।