साल 2018 से 2020 तक हितग्राही मूलक योजना के बकरी इकाई में पशुपालन विभाग हितग्राही को 10 बकरी और 1 बकरा देता है इस योजना के तहत शासन हितग्राही को 46 हजार 474 रुपये वहीं बैंक 30 हजार 982 रुपये का लोन देता है
पुष्पराजगढ़ के 6 से अधिक किसानों ने अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना से शिकायत की है योजना के नाम पर न ही उन्हें लाभ मिला उसके उलट उन्हें बैंक ने कर्जदाता की सूची में डाल दिया और कर्ज अदा करने का नोटिस पकड़ा दिया
चमरू सिंह , मोहन सिंह ,हरिनंदन सिंह ,हीरा सिंह ;दिनेश सिंह इनके अलावा कई और गांववासियों ने बताया की पशुविभाग के डॉ वीर सिंह कारोलिया ने बकरी इकाई योजना के तहत 77 हजार 456 रूपये मिलने थे जबकि न ही उन्हें पैसे मिले और न ही बकरी और बैंक से कर्ज अदा करने का नोटिस बार-बार जारी किया जा रहा है
शिकायत के बाद अनूपपुर कलेक्टर ने पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के एसडीओपी और एसडीएम पुष्पराजगढ़ को जाँच के निर्देश दिए पुष्पराजगढ़ के 19 ग्रामीणों को 3 साल के लिए इस योजना से लाभान्वित किया गया था शिकायत के बाद शिकायतकर्ताओं के बैंक खाते की जाँच पुलिस और एसडीएम ने शुरू कर दी है
पशुपालन द्वारा की गयी धोखाधड़ी कोई नई बात नहीं है आये दिन कोई न कोई ग्रामीण इस तरह की जालसाजी का शिकार होते रहता और ऐसे मामलें में जाँच सिर्फ कागज में चलते रहती है और परेशानी सिर्फ गांव वालो को झेलनी पड़ती है