दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट से जहाँ सभी दहसत में है वही अनूपपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था में आये दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी देखने को मिल ही जाती है जहा बीते दिन जिला अस्पताल के लैब टेक्निशियन एसोसिएशन ने सामूहिक छुट्टी लेकर हड़ताल का एलान कर दिया
हड़ताल 17 सूत्री मांग को लेके की गयी है जो की 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक 2 घंटे के लिए जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा और मांग न पूरी होने पर 10 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिये हड़ताल जारी रहेगी एसोसिएशन ने काम बंद करने की भी चेतावनी दी है
अचानक लैब टेक्निशियन के अवकाश से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा 3 दिसंबर को लोगो को कोरोना की जाँच से लेकर रक्त जाँच के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ा और यही दिक्कत कई दिनों तक लोगो को यही दिक्कत का सामना करना पड़ेगा
लैब टेक्निशियन एसोसिएशन की मांग पदनाम परिवर्तन , वेतन का फिर से निर्धारण ,नियमित पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी , हेल्थ कार्ड , संविदा टेक्निशियन का नियमतिकरण , रिस्क अलाउंस जैसी कई मांगे हैं जिसके लिए हड़ताल शुरू की गई है
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल कोई नयी बात नहीं है आये दिन प्रशासन की कोई न कोई लापरवाही सामने नजर आ ही जाती है जिससे आम लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है और इन लापरवाही की न तो कोई खबर लेता है और न ही कोई कार्रवाई करता है