आज कल शहडोल में एक चाय की दुकान बहुत चर्चे में नज़र पड़ रही है, और इसके बारे में अधिक जानने के लिए भी यह लोगों के लिए उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है। लेकिन इस चाय की दुकान में ऐसा क्या खास हो रहा है? क्यूँ इसका बोल बाला हर जगह हो रहा है? तो बात कुछ ऐसी है की कुछ समय पहले ही 2 युवाओं ने ही चाय की यह एक अनोखी दुकान शुरू की जहां चाय पीने के बाद आप कप को भी खा सकते हैं। जी हाँ!!! बिल्कुल सही सुन आपने, आप चाय के साथ इस कप को भी कहा सकते हैं।
दो युवक जिनका नाम रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा है वह बताते हैं की अभी उन्हे इस चाय की दुकान को खोले हुए ज्यादा दिन का समय नही हुआ है, लेकिन फिर भी लोग पता ढूंढ-ढूंढ कर इनके पास चाय पीने आते है। वो आगे कहते हैं की अब तक लोगों का बहुत अच्छा प्यार उनको प्राप्त हुआ है आगे भी यही उम्मीद जताते हैं।
लोग इस चाय की दुकान में अपने पूरे परिवार के साथ भी आते हैं। इस चाय की कीमत केवल 20 रुपए ही है। कप खा जाने के इस प्रोसेस के बारे में पूछने पर दोनों युवा बताते हैं की, यह कप बिस्किट का बना हुआ है, उसी में यह एक अलग तरह के फ्लैवर की चाय दे रहे हैं, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। चाय पीने के साथ ही लोग कप भी इसीलिए कहा जाते हैं। इस चक्कर से न तो कप धोने की चिंता और न गंदगी और न ही प्रदूषण।
इस बिजनस आइडीआ के बारे में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा की वह काफी पहले से ही अपना खुद का कोई नया काम शुरू करना चाहते थे, और उन्हे चाय की दुकान से अछा कोई विकल्प नही मिला, और जब उन्होंने इस आइडीआ के फायदे के बारे में सोचा तो मन पूरी तरह से बना लिया। उनका पहला बिजनेस उन्होंने पुणे में शुरू किया जहां लोगों ने इन्हे खूब प्यार दिया तभी उन्होंने शहडोल में भी इसकी शूरवात करने के बारे में सोचा, जहां लोगों ने इनको खूब प्यार दिया।
लोगों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा की यह एक बहुत उम्दा कान्सेप्ट है, जिससे कोई नुकसान नही हो सकता।