मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक प्राइवेट स्कूल ने सारे सोशल मीडिया पर हड़कंप ही मचा दिया, जब यह खबर सामने आई के खंडवा के प्राइवेट स्कूल ‘अकैडमिक हाइट्स स्कूल’ ने ज्ञान परीक्षा के प्रश्नपत्र में छात्रों से यह पूछा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम क्या है?
यह बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर रही, जो कि सोशल मीडिया पर एक दम से बहुत वायरल हो गई और इस पर कई मीम्स और जोक्स बनने लगे। जानकारी के मुताबिक, खंडवा के इस प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6वीं की परीक्षा में बॉलीवुड कलाकार करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम पूछे जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है।
ऐसी भी खबर है कि इस मामले पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों अभिभावकों ने आपत्ति भी जताई है और उन्हीं में से किसी के द्वारा यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पर स्कूल की संचालक श्वेता जैन ने कहा कि प्रश्न पत्र दिल्ली स्थित एक संगठन द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिसके साथ उनका स्कूल संबद्ध है। उन्होंने कहा, अभी तक स्कूल के किसी भी विद्यार्थी के माता-पिता ने इस मामले में शिकायत नहीं की है और जो लोग विरोध कर रहे हैं वह स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सवाल को धर्म या सांप्रदायिकता से जोड़ना गलत है इसे मात्र ज्ञान बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए।
इस मामले पर जब जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और विभाग संबंधित स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। और इस मामले में स्कूल का उत्तर मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भालेराव ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे राष्ट्रहित में उनका ज्ञान बढ़े।
वहीं शहर के एक शिक्षक संघ के पदाधिकारी अनीस अरझरे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों से छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर जैसे नायकों से संबंधित सवाल पूछे जाने चाहिए और उन्होंने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पर अब हम आपसे यह जानना चाहते हैं कि आपकी इस पूरे मामले पर क्या प्रितिक्रिया रही और आपका इस मामले पर क्या कहना है? नीचे कमेंट सेक्शन में आप अपने विचार हम तक लिखके पंहुचा सकते हैं।