अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पसान में विकास निर्माण कार्य के नाम पे पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। चाहे वो भालूमाड़ा और जमुना कॉलरी में लगने वाले बाजार की वसूली हो या फिर वार्डो में साफ सफाई के नाम पर सिर्फ पैसे ही खर्च किये जा रहे है और काम कुछ भी नहीं किया जाता है सिर्फ पैसों की बर्बादी की जा रही है।
नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत जहां सब्जी मण्डी के लिए चबूतरे शेड बनवाया गया था अब उसे तोड़ कर नगर पालिका द्वारा 1 करोड़ रुपये की लागत से मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है जबकि सब्जी मण्डी से कुछ ही दूरी पर एसईसीएल सामुदायिक भवन है उसके बाद भी चबूतरा शेड तोड़ के जबरजस्ती भवन का निर्माण कर पैसों की बर्बादी की जा रही है और व्यपारियों को सब्जी मंडी से दर बदर किया गया।
कथित तौर पर वर्ष 2009 में उद्यानिक विभाग अनूपपुर के द्वारा नगर पालिका परिषद पसान में विकास कार्य के लिए 13 लाख रूपये की राशि दी गयी थी। जिसमें जमुना कॉलरी वार्ड नं. 6 में 10 सब्जी मंडी का निर्माण किया गया और भालूमाड़ा वार्ड नं. 9 में भी 10 सब्जी मण्डी का निर्माण 13 लाख रूपये की लागत से किया और वाहवाही लूटी और अब उसे ही तोड़ा जा रहा है।
आखिर कब तक नगरपालिका परिषद द्वारा इसी तरह पैसों की बर्बादी की जाएगी और व्यपारियों से बाजार लगाने पर अवैध रूप से पैसों की वसूली की जाएगी।और ऐसे ही नगर पालिका के सीएमओ रामसेवक हलवाई इसी तरह बैठ कर पैसों की बर्बादी का तमाशा देखते रहेंगे।
नगर पालिका के अधिकारियों का ये रवैया देख का अंदाजा लगाना तय है की सिर्फ अधिकारी नाममात्र ही काम कर रहे है और बाकी पैसे अपने जेब में भर रहे है अब देखना यह होगा की कब तक इसी तरह पैसों और व्यपारियों के साथ खिलवाड़ किया जायेगा। या फिर कोई ठोस कदम उठा कर पैसों का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाएगा।