भोपाल में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एमपी की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस और घर पर एक साथ छापा मारा। दिल्ली से आई सीबीआई की बड़ी टीम के 12 से 15 अफसर चुनाभट्टी स्थित ऑफिस में और 6 से 7 अफसरों की टीम दिलीप सूर्यवंशी के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यहां पर कर्मचारियों तक को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेड साउथ से उनके पार्टनर के बीस लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ाये जाने पर की गई है। सीबीआई रेड की बात सामने आते ही कंपनी के शेयर करीब 6.5% तक गिर गए।
छोटे रिहायशी प्रोजेक्ट्स से भोपाल रेल मेट्रो तक का सफर-
कंपनी की शुरुआत 1988 में दिलीप सूर्यवंशी ने की थी। शुरुआत छोटे रिहायशी प्रोजेक्ट,सरकारी इमारतों के निर्माण आदि से की। 1995 में देवेंद्र जैन की कंपनी ज्वाइन करने के बाद कंपनी ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया। 1993 में 4 करोड का पहला बड़ा। प्रोजेक्ट मिलने के बाद कंपनी को मानो पंख लग गए। 20 करोड़, 80 करोड़, 120 करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट करते हुए हाल ही में कंपनी ने 1000 करोड़ का अमदाबाद- गोधरा प्रोजेक्ट अपने हाथों में लिया था ।
देश भर में है कंपनी का कारोबार –
मध्य प्रदेश के अलावा कंपनी का कारोबार महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना राज्य में फैला हुआ है।
राजनीतिक पहुंच –
देश के बड़े कारोबारियों की फेहरिस्त में शामिल दिलीप कई राजनेताओं से अच्छे संबंध रखते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी दिलीप के घनिष्ठ संबंध बताए जाते हैं।