अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के पसान नगर पालिका में एक हफ्ते में दो दिन बाजार लगती है और जितने भी व्यापारी नगर पालिका बाजार में व्यापार करने आते है उनसे नगर पालिका में बाजार लगाने पर रूपये लिए जाते है। और इन रुपयों की वसूली नगर पालिका के कर्मचारी करते है।
कथित तौर पर नगर पालिका परिषद पसान में बिना रसीद दिए कर्मचारी बाजार वसूली का काम कर रहे। जिसमें हर एक व्यापारी से बाजार में 20 से 30 रूपये वसूल किये जाते है और वसूली की पूरी रकम 3 हजार से 4 हजार रूपये तक होती है जिसमे से कर्मचारी नगर पालिका में सिर्फ 7 सौ रूपये ही देते है और बाकी रकम अपने जेब में रखते है।
नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष और सीएमओ 4 साल से नगर पालिका में बाजार वसूली का पैसा अपने जेबों में भर रहे है और इसकी भनक आज तक प्रशासन को नहीं लगी। जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तब तुरंत विपक्ष के सभी पार्षदों की बैठक की गयी और पूछताछ कि गयी लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया। सब चुप्पी साधे बैठे रहे इससे साफ़ जाहिर होता है की अध्यक्ष और सीएमओ के साथ सभी कर्मचारी भी घोटाले में शामिल है।
वहीँ नगर पालिका के मुख्य अधिकारी रामसेवक हलवाई का कहना है की वे बाजार वसूली के रुपयों की हेराफेरी के मामले में जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों से सारी वसूली का हिसाब मांगा है और अगर इसका हिसाब जल्द नहीं दिया गया तो वह खुद ही इस मामले की पूरी जांच करेंगे और विभाग के कर्मचारियों के गलत होने पर कार्यवाही करेंगे।
अब देखने की बात यह होगी की कब तक विभागी कर्मचारी इसका हिसाब देते है या फिर ऐसे ही लापरवाही होते रहेगी। और गरीबों की कमाई खाई जाएगी।