3 जनवरी से प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगना शुरू।
मध्यप्रदेश में सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुभ शुरुआत हो गई। प्रदेश में इस एज ग्रुप में कुल 48 लाख बच्चे आते हैं। शासन की तैयारी इनमें से 36.80 लाख को स्कूल में ही टीका लगाने की है। इसके लिए 17892 स्कूल्स को सेंटर बनवाने की तैयारी है।
शनिवार से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था, जिसमें उम्मीद के उलट सिर्फ 15 हज़ार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया।
Covid-19 की तीसरी लहर की भयावहता की संभावना को देखते हुए शासन की तैयारी जल्द से जल्द इस ग्रुप के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने की है। पहली और दूसरी लहर के बाद जिस तेजी से देश में वैक्सीनेशन किया गया था,उम्मीद है कि उसी रफ्तार से बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।
पहले दिन प्रदेश में 12 लाख बच्चों को पहला डोज़ लगाने का टारगेट रखा गया है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर स्कूलों में बनाए गए हैं। यहां 2007 से पहले जन्म लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चे ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए अपने साथ आइडेंटिटी कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आए। साथ ही खाली पेट ना आये।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया –
• आरोग्य सेतु एप या cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
• cowin पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें।
• रजिस्ट्रेशन पेज पर फोटो आईडी टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम लिखे। (आईडी में 10वी का आईडी कार्ड भी सेलेक्ट करने की सुविधा है) इसके साथ ही बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करना होगा।
• रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जिस भी मोबाइल नंबर से आपने रजिस्टर किया है उस पर कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा।
• अपने एरिया का पिन कोड या शहर डालने पर आस-पास वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी। अपना स्लॉट बुक करने के लिए डेट टाइम डालना होगा,उसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर जाए।
• वैक्सीनेशन सेंटर पर एक आईडी प्रूफ जो कि आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त उपयोग किया है, लेकर जाएं।
• वहां आप से अपना सीक्रेट कोड पूछा जाएगा जो कि आपको कंफर्मेशन के दौरान मिला होगा। उसके बाद आप का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
बच्चों को अभी कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। साथ ही दोनों डोज के बीच कम से कम 28 दिन और अधिकतम 42 दिन का अंतर रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरान टीका लगने से वैक्सीन अधिक प्रभावी होती है, लेकिन इसके बाद भी अगर टीका लगवा रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है।
जैसा कि 18 से बड़ी उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के वक्त किया गया था, 15 से 18 की उम्र के लोग भी देश में किसी भी सेंटर से टीका लगवा सकते हैं। तीसरी लहर के खतरे के बीच इस टीकाकरण अभियान से उम्मीद है कि देश इस महामारी के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा और दूसरी लहर जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाएगी।