प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक। 20 मिनट तक ट्रैक्टर से ब्लॉक किया रास्ता।
पंजाब में पीएम मोदी के दौरे के समय सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था।
मौसम खराब होने से उन्होंने सड़क मार्ग से जाना तय किया।
हुसैनिवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक के कारण वे 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फँसे रहे।
इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पता होने के बाद भी पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा और आकस्मिक योजना तैयार रखने जैसे काम नहीं किए गए।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे पंजाब सरकार की नाकामयाबी बताते हुए कहा “यह रैली को विफल करने की कोशिश है। यह किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जिन्होंने यह काम किया है”।
इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है।