आज के इस वीडियो में हम देश के इतिहास में 6 जनवरी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें आपसे साझा करेंगे।
आज का दिन इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ा है।
6 जनवरी 1989 को इंदिरा गांधी की हत्या के जुर्म में कहर सिंह और सतवंत सिंह को फांसी की सजा दी गई थी। देश की प्रधानमंत्री की हत्या में सबसे पहले 2 लोगों का नाम आया था। बेअंत सिंह और सतवंत सिंह। जहाँ बेअंत सिंह को मौके पर ही मार गिराया गया। इसके बाद जांच में कहर सिंह का भी नाम सामने आया।
आपको बता दें की इंदिरा गांधी के ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाए जाने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात 2 लोगों ने ही उनकी हत्या कर दी थी।
इसके अलावा 6 जनवरी के दिन को खास बनाता है, भारत के सबसे शानदार ऑलराउंड माने जाने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव का जन्मदिन।
कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को रामलाल निकुंज के घर हुआ जो कि एक लकड़ी व्यापारी थे। कपिल देव का परिवार भारत-पाकिस्तान बंटवारे के पहले पाकिस्तान में रहता था। हालांकि उनके जन्म से पहले ही परिवार भारत आकर बस गया था। शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले कपिल देव को उनकी शुरुआती कोचिंग पूर्व क्रिकेटर देशप्रेम आजाद से मिली। नवम्बर 1975 में हरियाणा की रणजी टीम में चयन होने के बाद अपने पहले ही मैच में 6 विकेट चटका कर कपिल देव ने अपना करिश्मा दिखाना शुरू कर दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाकर और शुरुआती 25 मैचों में 100 विकेट और 1000 से भी ज़्यादा रन बनाकर उन्होंने बता दिया कि भारतीय क्रिकेट में एक करिश्माई ऑलराउंडर की एंट्री हो चुकी है।
1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया। कुल 303 रन, 12 विकेट्स और 7 कैच लेकर कपिल देव ने विश्व भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। 1994 में कपिल देव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
आज ही के दिन भारत के म्यूजिक मेस्ट्रो कहे जाने वाले ऑस्कर पदक विजेता ए आर रहमान का भी जन्म हुआ था। भारत के इन दो सितारों को हमारी टीम की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं।