ओडिशा के बालांगीर में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।ओडिशा में ओमिक्रोन से मौत का यह पहला मामला है जब कि देश में इसके पहले राजस्थान में एक बुजुर्ग की ओमिक्रोन से मौत हो गई थी। बालांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू ने बताया कि जिले की आगलपुर निवासी 55 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से 23 दिसंबर को स्थिति गंभीर होने की वजह से बुर्ला के वीर सुरेंद्र साईं इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च भेजा गया।वहाँ उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। बीते 27 दिसंबर को महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। महिला का कोविड नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ साइंस भुवनेश्वर भेजा गया था। जहां से उनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की बात सामने आई। हालांकि महिला ने रिपोर्ट आने के पहले ही दम तोड़ दिया।
क्या है ओमिक्रोन
B.1.1.529 कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है जो कि अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह बहुत ज्यादा म्युटेट यानी की खुद में परिवर्तन करता है और शुरुआती जांच से पता चला है कि इस में संक्रमण फैलाने की क्षमता भी काफी ज्यादा है।
ओमीक्रोन के शुरुआती मामले साउथ अफ्रीका में नवंबर 2021 में पाए गए थे। भारत सहित अन्य देशों ने साउथ अफ्रीका और आस-पास के देशों से आने वाली उड़ानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके बावजूद ओमीक्रोन ने संक्रमण फैलाते हुए हुए विश्व के 100 से भी ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।
ओमिक्रोन के लक्षण
- थकान और कमजोरी- शरीर में बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना।जिन लोगों में इसकी पुष्टि हुई, उन्होंने बहुत नींद आने और थोड़ी मेहनत का काम भी नहीं कर पाने की शिकायत की है।
- गले में चुभन- गले में चुभन और जलन की शिकायत होना है। साथ ही गले में खराश और दर्द बना रहता है
- सूखी खांसी- कोरोना के दूसरे वेरिएंट की तरह इसमें भी संक्रमितो को सूखी खांसी हो सकती है
- हल्का बुखार – जहाँ डेल्टा वेरिएंट के मरीजों में तेज बुखार पाया गया था,वहीं ओमिक्रोन के लक्षणों में हल्के बुखार के मामले मिले हैं।
- शरीर में दर्द और अत्यधिक पसीना आना- पूरे बदन में तेज दर्द के साथ अगर आपको रात में बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना आ रहा है तो यह ओमीक्रोन के लक्षणों में से एक माना जा सकता है।
अगर आप ऐसे लक्षण खुद में महसूस कर रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं। पॉजिटिव पाए जाने पर आम लक्षणों में घर पर ही डॉक्टर की सलाह से इलाज किया जा सकता है। गंभीर लक्षणों में ही अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत रहेगी।
हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमे गंभीर लक्षण या मौत के मामले कम आने की अधिक संभावना है।
ओमिक्रोन में सांस फूलने जैसी तकलीफ नहीं पाई गई। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनेट मुसरा कहते हैं ‘ओमिक्रोन में सांस से जुड़ी कोई दिक्कत इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि यह फेफड़ों में ना बढ़कर गले में बढ़ रहा है। डॉक्टर ने कहा कि चूंकि यह गले में बढ़ता है, इसलिए इससे गंभीर निमोनिया नहीं होगा
कैसे करें बचाव –
- कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवा कर आइसोलेट हो जाए।
- संपर्क में आए लोगों को सूचना दे और जांच कराने को कहे।
- डॉक्टर से संपर्क में रहे।
- वैक्सीन लगवाएं और दोस्तों और परिजनों को भी लगवाने के लिए कहे।
- बाहर मास्क पहनकर ही निकले।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाए।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।