रूस- यूक्रेन जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सीक्रेट गर्लफ्रेंड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड और एक्स जिमनास्ट अलीना काबेवा के स्विट्जरलैंड में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
रूस, यूक्रेन और बेलारूस के लोगों ने अलीना के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है, जिसमें उन्हें स्विट्जरलैंड से बाहर निकालने की मांग की जा रही है। दावे के मुताबिक, अलीना अपने तीन बच्चों के साथ एक लग्जरी विला में छिपी हैं। इस पिटिशन के सपोर्ट में अब तक 50 हजार से अधिक लोग साइन कर चुके हैं।
अलीना की उम्र 38 साल है और वे एक ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अलीना रूस की सबसे लचीली महिला के तौर पर जानी जाती हैं। वे पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं।