यूपी और उत्तराखंड की सत्ता में वापसी से खुश बीजेपी अपने दो दिग्गजों के हार जाने से उलझन में पड़ गई है। इनमें से एक उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हैं और दूसरे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
दोनों की अहमियत समझते हुए उन्हें सरकार में लाने के लिए हाईकमान स्तर पर चर्चा चल रही है। हालांकि, इनकी वापसी आसान नहीं है। कारण कि उनकी वापसी से पार्टी के भीतर सवाल भी उठेंगे और असंतोष भी बढ़ने का खतरा है।
बीजेपी में सबसे बड़ा संग्राम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर चल रहा है। बीजेपी में एक धड़ा यह चाह रहा है कि मौर्य को फिर से डिप्टी सीएम बनाया जाए ताकि ओबीसी वर्ग में यह संदेश जाए कि उनके नेता को हारने के बावजूद पार्टी ने तवज्जो दी।