हमारे देश भारत की संस्कृति उसका इतिहास कितना पुराना और गौरवशाली रहा है,इसकी पुष्टि देश ही नहीं विदेशों के जाने-माने इतिहासकार भी कर चुके हैं। भारत में कितनी ही अद्भुत मूर्तियां, कलाकृतियाँ आदि मौजूद है, लेकिन कुछ ऐसे पुराअवशेष हैं जो अलग-अलग समय पर विभिन्न कारणों से दुनिया के दूसरे देशों में पहुंच गए। इन्ही को वापस अपने देश लाने की कवायद में एक अच्छी खबर सामने आई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत वापस लाए गए 29 पुरावशेषो का निरीक्षण किया। यह पुरावशेष अलग-अलग समय अवधि से आते हैं जो 9 से 10 शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं। इनमें भगवान शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा से जुड़ी मूर्तियां और पेंटिंग आदि शामिल है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कोहिनूर हीरा और छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार भी भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं।