आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों के सामने खिलाड़ियों को लेकर नई चुनौतियां हैं। हाल ही में लागू किए गए नए नियम भी चुनौती में इजाफा करने वाले हैं। मुंबई के लिए भी कई परेशानियां हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इसका सामना करने के लिए तैयार हैं।
सूर्य कुमार चोटिल हैं और रिहैब का हिस्सा हैं। वे पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। क्विंटन डिकॉक इस बार टीम के साथ नहीं है तो रोहित के साथ ओपनिंग करने पर सवाल खड़ा था। रोहित ने कहा, ‘मेरे साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। वे टैलेंटेड प्लेयर हैं। अगर मेरी बात है तो मैं हर मैच में ओपन ही करूंगा, अगर कोई परेशानी नहीं होती तो जब तक हो सके हम ऐसा ही करते रहेंगे।