अगर बैंक में आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। क्योंकि शनिवार से लगातार चार दिन बैंक का काम-काज प्रभावित रहेगा। जहां शनिवार और रविवार साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बैंक में काम-काज नहीं होगा।वहीं, सोमवार और मंगलवार को बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित रहेगा।
एसबीआई की तरफ से जानकारी मिली है कि प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक यूनियन 28 मार्च और 29 मार्च को हड़ताल करेगा। इस वजह से बैंक का कामकाज प्रभावित रहेगा।