ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर को उनकी मस्तीख़ोरी और जोली नेचर के लिए जाना जाता है लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में उनका एक अलग ही रूप देखने मिला।लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन डेविड वॉर्नर अंपायर अहसान रजा से भिड़ गए।
हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21 ओवर के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम डार और अहसान रजा ने वॉर्नर को डेंजर एरिया में भागने के लिए वार्निंग दी। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने जो कहा, वह कुछ यू स्टंप माइक में सुना गया- मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना है। मैं तब तक खेलना शुरू नहीं करूंगा। जब तक आप मुझे नहीं दिखाएंगे। इस बहस के बाद कुछ देर तो मैच रुका रहा लेकिन जल्द ही शुरू हुआ और वॉर्नेर ने 51 रन की पारी खेली।