अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन – पांडे’ 18 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले चर्चा में बनी थी लेकिन रिलीज होने के 7 दिन बाद भी इस फिल्म ने कुछ खास कमाई करती नहीं दिखा पाई। अपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने एक न्यूज़ चैनल पर पहुंचे अक्षय कुमार ने एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा कि आपके अंदर भी निगेटिव कैरेक्टर होगा। एंकर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया।
उन्होंने एंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि अंजना ओम कश्यप में भी एक निगेटिव कैरेक्टर हो सकता है.. मेरे अंदर भी हो सकता है। अक्षय की इस बात पर एंकर ने हंसते हुए कहा कि अंजना को किसी तरह से बीच में लाना है। इसके बाद उन्होंने भी इस बात पर हामी भरी कि हर इंसान के अंदर नेगेटिव कैरेक्टर होता है।