आज तारीख है 26 मार्च 2022।आज का दिन बांग्लादेश के इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन से बांग्लादेश एक अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले बांग्ला भाषी लोगों को तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती थी। शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में अपने क्षेत्र को अधिक स्वायत्ता देने की मांग उठने लगी, लेकिन 25 मार्च 1971 को पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन सर्चलाइट शुरू कर दिया, जिसमें लाखों लोगों की जान गई।
इसके बाद 26 मार्च 1971 को शेख मुजीबुर रहमान ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया। बाद में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लंबी लड़ाई लड़ी गई। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश का साथ देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया और 16 दिसंबर 1971 को आखिरकार पाकिस्तान ने भारत की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।