उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट बैठक में उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है। यूपी के 15 करोड़ गरीबों को 3 महीने और मुफ्त राशन देने की योजना है।
सीएम योगी ने कहा -कोरोना काल में देश के हर नागरिक के लिए संबल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना आरंभ की गई थी। उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोग इसका लाभ लेते थे। आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से लागू करेंगे।