आईपीएल के 15 वे सीजन ने शुरुआती 2 दिनों में ही देश-दुनिया में धमाल मचा दिया है।भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली तो ट्विटर पर ट्रेंड कर ही रहे हैं, लेकिन सीएसके के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी हमेशा की तरह अपने डांस के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान ब्रावो विकेट झटकने की खुशी अपने चिर परिचित अंदाज में डांस करते हुए मनाते देखे गए।जैसे ही ब्रावो की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हुए, ब्रावो अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने नंबर वन के स्टेप्स करने लगे।
उनका यह स्पेशल डांस आईपीएल के मुख्य आकर्षणों में से एक होता है। उम्मीद है आने वाले मैचों में भी यह डांस स्टेप्स दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।