वैसे तो नेताओं मंत्रियों और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा चाक चौबंद रहती है। कई बॉडीगार्ड साथ घूमते हैं, लेकिन कई बार सुरक्षा में भारी चूक के मामले भी सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुआ।
दरअसल नीतीश कुमार बख्तियारपुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे तभी एक युवक ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। युवक ने सीएम को पीठ पर एक मुक्का मार दिया।
वह और मारने की फिराक में था तभी वहां मौजूद सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। घटना के वायरल वीडियो में पूरा वाकया देखा जा सकता है। बाद में जब सुरक्षा कर्मी युवक को पीटने लगते हैं तो नीतीश कुमार उन्हें रोक लेते हैं और कहते हैं कि युवक को क्या तकलीफ है, पता करो।