ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी 2022 के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। प्रेजेंटर क्रिस रॉक जोक मारते हुए अपनी सीमा भूल गए और मशहूर एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ा दिया। रॉक हंसते हुए ये बोल गए कि जेडा ने G.I. JANE 2 फिल्म में काम करने के लिए अभी से बाल कटवा लिए है।
जबकि असलियत यह है कि जेडा alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी से जूझ रही है। जिस वजह से उन्होंने अपने बाल कटवाए हैं।क्रिस रॉक का यह मजाक ना तो जेडा को पसंद आया,ना ही पास बैठे उनके पति विल स्मिथ को
विल स्मिथ अचानक अपनी कुर्सी से उठकर स्टेज पर गए और क्रिस रॉक को जोरदार मुक्का जड़ दिया। वापस अपनी सीट पर बैठते हुए कहा- मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से दोबारा मत निकालना। इस घटना के बाद विल स्मिथ ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैं।