असम में बाल विवाह को लेकर घमासान मचा हुआ है। पुलिस ने लगातार तीसरे दिन इसके खिलाफ कार्रवाई जारी रखी और पिछले 3 दिनों में 2278 लोगों की गिरफ्तारी की है।
आपको बता दें मुख्यमंत्री हिमंता विस्व शर्मा ने कहा था कि बाल विवाह के खिलाफ शुरू किया गया अभियान 2026 में अगले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा।
इसकी विपक्षी दलों ने आलोचना की थी और इस कदम को प्रचार का हथकंडा करार दिया था। राज्य सरकार के मुताबिक, 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वालों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा
और जिन्होंने 14-18 साल की उम्र वाली लड़कियों से शादी की है उनके खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा है कि नाबालिगों की शादी में शामिल माता-पिता को फिलहाल नोटिस देकर छोड़ा जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।