देश में कोरोना के मामलो में उतार चढाव के बीच एक बार फिर कोरोना केसों में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 2,797 नए मामले सामने आए है और 3,884 लोग ठीक भी हुए हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है तो वहीं बता दे देश में दैनिक सकारात्मकता दर 1.05 फीसद है। और एक दिन पहले देश में कोरोना के 1,997 मामले मिले थे जबकि आज ये आंकड़ा 2,797 हो गया है। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 800 केसों की वृद्धि हुई है इसके साथ ही देश में पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में कोरोना टीकाकरण की बात करे तो बता दें कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश में अब तक 218 करोड़ 93 लाख 14 हजार 422 वैक्सीन की अब तक डोज दी जा चुकी है। जल्द ही ये आंकड़ा 219 करोड़ के आंकड़े को छू लेगा।