एलपीयू के कई सारे छात्रों का ड्रीम और सुपर ड्रीम जॉब्स में प्लेसमेंट्स हुआ है। साल 2021,2022 में ना सिर्फ सबसे ज्यादा छात्रों को टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट्स मिला है, बल्कि एलपीयू के 383 छात्रों को 10-64 लाख रुपये प्रति वर्ष का भी प्लेसमेंट मिला है।
गूगल जैसी बड़ी कंपनी ने एलपीयू से बीटेक के कंप्यूटर साइंस ट्रेड से पास आउट छात्र हरे कृष्णा को 64 लाख रुपये का जबकि एलपीयू के ही 2022 बैच के छात्र अर्जुन को AI/ML डोमेन में 62.72 लाख रुपये के पैकेज का जॉब दिया है। ये दोनों बेंगलुरु ऑफिस में जॉब करेंगे। इसी तरह से अमेजन ने यहां के छात्रों को 46.4 लाख के पैकेज पर जबकि पालो आल्टो जैसी बड़ी कंपनियों ने यहां के छात्रों की 49.4 लाख के पैकेज पर जॉब दिया है। इन आंकड़ों को देखते हुए एलपीयू का average प्लेसमेंट देश में सबसे अधिक में से एक होगा।