विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन का आयोजन इस साल 4 से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। इसके लिए BCCI ने बोली लगने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
जिसमें कुल 409 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में से कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 199 है और 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।
कैप्ड की श्रेणी में वे खिलाड़ी आते हैं जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच खेल चुके होते हैं। वहीं, अपने देश के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड कहते हैं।
आपको बता दें खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 50 लाख रुपये का है, जिसमें 24 खिलाड़ियों को रखा गया है।
इनमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 T-20 वर्ल्ड कप की विजेता कप्तान शेफाली वर्मा शामिल हैं।
वहीं, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन जैसे 13 विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख के बेस प्राइस में रखा है।