राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को रेड मारते हुए मौके से 50 किलो हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ बरामद किया है।इसके साथ मौके से 30 लाख कैश भी जब्त किया गया है।यह भी जानकारी मिल रही है कि बरामद की गई हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी। जांच में यह भी पाया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट का इस मामले से सीधा कनेक्शन है। ऐसा मालूम चलता है कि ये सिंडिकेट हेरोइन बनाने और उसमें मिलावट करने में एक्सपर्ट हैं।
डीडीजी संजय सिंह ने बताया एनसीबी दिल्ली जोन ने कल 27 अप्रैल को जामिया नगर, शाहीन बाग में एक आवासीय परिसर से 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ, कैश काउंटिंग मशीनों में 30 लाख ड्रग मनी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की हैं।इसके अलावा उन्होंने बताया जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से आई है और ड्रग के पैसे को हवाला के जरिए ले जाने का संदेह है।