जम्मू के नरवाल इलाके में आज सुबह दो विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं।
जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में लगातार 2 विस्फोट हुए जिसमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
बता दें कि घटनास्थल पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 और 9 पर धमाके हुए।
पुलिस मौके पर खड़े सभी वाहनों को वहां से हटवा रही है। बताया जा रहा है इलाके में कई जगहों पर बड़ी मात्रा में कबाड़ इकट्ठा किया गया है।
इसके बीच में ही धमाके हुए हैं जिसकी चपेट में आने के कारण ही लोग जख्मी हुए हैं। एडीजी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में जांच जारी है।