साल 2022 हमसे विदा ले रहा है और उम्मीदों से भरा नया साल दस्तक देने वाला है.
बीते हुए साल पर एक नजर डाले तो इस साल कई unexpected इवेंट घटित हुई जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था, चाहे वह Elon musk का ट्विटर खरीदना हो या दशको बाद चीन में प्रोटेस्ट का होना
आइए आज हम जानते हैं 2022 की 7 अनएक्सपेक्टेड इवेंट के बारे में
1. Elon musk का ट्विटर खरीदना
जब साल 2022 शुरू हुआ तब किसी ने नहीं सोचा था कि इलोन मस्क twitter खरीद लेंगे.
एलोन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया, उन्होंने ट्विटर को 14 billion dollar में खरीदने की पेशकश की, जिसे ट्विटर ने स्वीकार कर लिया. Elon musk ने twitter खरीदने के कुछ घंटे बाद ही CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया.
मस्क साहब टि्वटर खरीदने के बाद उस में लगातार बदलाव कर रहे हैं, उन्होंने बहुत से लोगों को नौकरी से भी निकाल दिया है।
२. यूके में भारतीय मूल का प्रधानमंत्री बनना
2022 की दूसरे unexpected event की बात करे तो, अंग्रेजों ने लगभग 200 सालों तक भारत में राज किया लेकिन पहली बार अक्टूबर 2022 में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।
सिर्फ 2 महीने में ब्रिटेन में 3 प्रधानमंत्री ने सत्ता संभाली कई सालों बाद किसी देश में इतनी जल्दी इतने प्रधानमंत्रियों को बदलते देखा गया। 2007 से अब तक बोरिस जॉनसन, गोर्डन ब्राउन, डेविड कैमरन, थेरेसा में, लिज ट्रूस और ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। जबकि 2007 से पहले पिछले 28 सालों में सिर्फ तीन प्रधानमंत्री बने वे तीन प्रधानमंत्री थे मार्गरेट थैचर, जॉन मेजर और टोनी ब्लेयर।

3. प्रिंस चालर्स का ब्रिटेन का किंग बनना
साल 2022 की तीसरी unexpected event की बात करें तो वह है. प्रिंस चार्लस का किंग चार्ल्स तृतीय बनना। 8 सितंबर 2022 को एलिजाबेथ द्वितीय की मौत हो गई, बाल्मोरल में 96 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। 70 सालों तक उन्होंने ब्रिटिश कॉमनवेल्थ की ताज संभाली. किंग चार्ल्स तृतीय, क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय और प्रिंस फ़िलिप, द ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग के पहली संतान हैं.
४. दुनिया ने पहली बार White Refugees देखा
दुनिया ने पहली बार White refugees देखा फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा आक्रमण करना शुरू कर दिया इस हमले के बाद यूक्रेन के लोगों पर हिंसा की खबर पूरे यूरोप में फैल गई। सभी यूरोपीय देशों ने यूक्रेन का समर्थन किया।
यूरोपीय संघ ने युद्ध से डर कर भाग रहे लोगों की की मदद करने के लिए यूरोपीय संघ ने तुरंत TPD Temporary protection directive को एक्टिव करने के लिए सहमत हो गया। इस दौरान पूरी दुनिया ने पहली बार वाइट रिफ्यूजीस यानी गोरे शर्णार्थी को देखा जो कि काफी दुखद है था।
Countries like Hungary and Poland have long favored white Christian refugees, notes Benedict, co-author of "Map of Hope and Sorrow," about refugees in Greece. But, she adds, the same thing is now happening in Western Europe and the US. pic.twitter.com/9inqyXTzes
— David Josef Volodzko (@davidvolodzko) December 7, 2022
५. Ronaldo का मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ना
इस साल की 5वीं unexpected event था Ronaldo का मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ना। 23 नवंबर को Cristiano Ronaldo ने मैनचैस्टर यूनाईटूड छोड़ दिया। रोनाल्डो के Piers Morgan को दिए गए interview के बाद मैनचैस्टर यूनाईटेड और उनके रिश्ते में दरार आ गई थी।
रोनाल्डो इंटरव्यू में बताया कि उन्हें क्लब के द्वारा विश्वघात महसूस हुआ और वे मैनेजर Erik ten Hag के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा मुझे खुशी होगी यदि आर्सेनल प्रीमियर लीग जीतती है तो आपको बता दें रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 340 मैच खेले और 145 गोल किए।
6. चीन में सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट
अक्सर कमी होता है कि चीन में protest देखने को मिले लेकिन हाल ही में चीन में लोग सड़को पर protest कर रहे हैं यह प्रोटेस्ट 1989 के Tiananmen स्क्वायर प्रोटेस्ट की याद दिला रही हैं जिसे चीनी सरकार ने कुचल दिया था। चीन के हजारों लोग human rights की स्थिति को दर्शाते हुए हाथों A4 शीट में लेकर सड़को पर उतर गए हैं।
पर्दर्शनकारी शीं जिंपिंग सत्ता छोड़ो, communist party सत्ता छोड़ो , Xinjiang को अनलॉक करो, china को अनलॉक करो जैसै नारे लगे रहे हैं। आपको बता दें कि कोविड फैलने की वजह से चीन ने कड़े लॉकडाउन लगाए हैं और लोगों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती की जा रही है.
अब देखने वाली बात यह है कि चीनी सरकार इस प्रोटेस्ट के आगे झुकेगी या इसे फिर से कुचल दिया जाएगा.

७. Zombie viruse 48,500 साल पुराना
हाल ही में फ्रेंच वैज्ञानिको ने 48,500 पुरानी जॉम्बी वायरस को खोज निकाला है। Zombie viruse 48,500 सालों से रूस के बर्फ में जमे थे,वैज्ञानिकों के अनुसार सभी जॉम्बी वायरस संक्रामक हैं जिससे humanity को खतरा हो सकता है। scientists ने कहा कि कोविड-19 जैसे पैंडामिक फिर से आएंगे। क्लाइमेट चेंज की वजह से पर्माफ्रोस्ट पिघल रहे हैं और पुराने वायरस फिर से जिंदा हो रहे हैं।
तो ये थी 2022 की 7 unexpected event आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें अवश्य बताएँ