केंद्र सरकार जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है. कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए का भुगतान किये जाने की बात भी कही जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में DA में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. डीए में बढ़ोतरी का फैसला सरकार महंगाई की दर के आधार पर करती है. लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से ही सरकार ने मार्च में डीए में तीन फीसदी का इजाफा किया था. कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होना AICPI के आंकड़ों के आधार पर तय होता है. 2022 में AICPI के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
अप्रैल 2022 में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर रहा था. अगर ये आंकड़ा मई और जून में 129 से ज्यादा रहता है, तो सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4-5 फीसदी तक बढ़ोतरी होना तय है.कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी की संभावना है.