खुशियां कितनी जल्द मातम में बदल सकती हैं इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है, जी हाँ, राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में सोमवार देर रात 8 बारातियों की मौत हो गई। कार में सेडिया (जालोर) के रहने वाले एक परिवार के 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 की जान चली गई। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाने के बाटा फाटे के पास हुआ। वहां से दुल्हन का घर सिर्फ 8 किलोमीटर रह गया था।
बारात में शामिल लोग कांधी की ढाणी जा रहे थे। बारात में शामिल अन्य वाहन से बाराती उतरे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कई लाशें एक दूसरे से चिपकी हुई थीं।
पुलिस ने बताया कि बारात बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी जा रही थी। इसी दौरान रामजी की गोल से गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फाटे के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। कार में सवार सभी लोग फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका।