मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स एक 92 वर्षीय महिला को जंगल ले गया और उसके बाद उसका रेप किया.
मामले की जानकारी देते हुए शहडोल एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि 92 वर्षीय महिला जबलपुर से शहडोल आई थी.
वह अपने घर जाने के लिए अंतरा गांव के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार शख्स उसके पास आया और महिला को उसके घर छोड़ने के लिए कहा.
इसके बाद उस शख्स ने महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और उसे उसके घर तक छोड़ने के बजाय एक जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया.
रेप कर फरार हुआ आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने इसका काफी विरोध किया लेकिन वो नहीं माना और उसका रेप कर वहां से भाग गया.
इस घटना के बाद पीड़ित महिला किसी तरह जंगल से बाहर निकली और वहां से जा रहे राहगीरों को आपबीती सुनाई.
सूचना मिलने पर पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला की उम्र 92 साल के करीब बताई जा रही है.
इस घटना से साबित होता है कि मध्य प्रदेश में युवती और बच्चे ही नहीं बुजुर्ग महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. वहीं घटना को लेकर एएसपी शहडोल ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़ित महिला की हालत स्थिर
इसी बीच रेप पीड़ित महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
(हेडलाइन को छोड़कर, यह कहानी VN द्वारा संपादित नहीं की गई है, यह एक सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है।)