भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज समाप्त हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वन डे मुकाबला जीतकर ये सीरीज भी अपने नाम कर ली।
आखिरी वन डे मुकबला एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। उस वक्त कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा था। दरअसल जब मैदान पर कुत्ता घुस आया तो मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।
ये मामला पहली पारी के 43वें ओवर का है, जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रहा था। गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव संभाल रहे थे।

तभी कुत्ता तेजी से ग्राउंड में घुसा और चक्कर लगाने लगा। सुरक्षाकर्मी उसके पीछे भागे, लेकिन डॉगी पकड़ में नहीं आ रहा था।
कुछ प्लेयर्स इस दौरान डरे-सहमे से नजर आए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हंसी से लोटपोट थे। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे जानवरों का इस तरह लाइव मैच के दौरान घुसना कोई नई और अनोखी बात नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है।