मुंबई के चेंबूर में हुए लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर सोनू निगम के साथ एक इवेंट में धक्का-मुक्की का एक मामला सामने आया, जिसके बाद सिंगर ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज कराई हैं।
दरअसल मामला ये था कि सिंगर सोनू निगम परफॉर्मेंस बंद कर स्टेज से नीचे उतर रहे थे तभी कुछ लोग उनके पास आए और सेल्फी की डिमांड करने लगे।
हालांकि सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ विवाद हो गया जिसके बाद सोनू निगम और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया गया। जिसकी वजह से सोनू निगम सीढ़ियों पर गिर गए।
फिलहाल आज यानी मंगलवार की सुबह मुंंबई एयरपोर्ट पर सिंगर स्पॉट हुए और उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर पैपराजी को सब ठीक बताया।