पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत की अग्रिम जमानत पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। शगनप्रीत ने मोहाली के विक्की मिड्डूखेड़ा कत्लकांड में राहत मांगी है। वहीं पुलिस ने इसका विरोध किया है। पुलिस का दावा है कि मिड्डूखेड़ा के कत्ल का मास्टरमाइंड शगनप्रीत ही है। इसलिए उसकी याचिका खारिज की जाए।
शगनप्रीत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है। उसने पिटीशन के जरिए हाईकोर्ट में दावा किया कि पहले उसका नाम इस हत्याकांड में नहीं था। पुलिस ने बाद में उसे नामजद किया है। उसका इस कत्ल से कोई लेना-देना नहीं है। उसने मांग की कि उसे अग्रिम जमानत दी जाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर उसकी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग से सिक्योरिटी की जाए।